महान बल्लेबाज सहवाग- the greatest opening batsman in all formats and of all time

महान बल्लेबाज सहवाग- the greatest opening batsman in all formats and of all time

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रहा था। क्रिकेट में पदार्पण कर चुके एक भारतीय बल्लेबाज 189 पर खेल रहा था। किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका पहला टेस्ट दोहरा शतक, उसके करियर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। समान्यतः बल्लेबाज जब अपने पहले दोहरे शतक की ओर अग्रसर होता और 190 के पार जाता है, तो थोड़ा थम कर खेलेता है। पर इस भारतीय बल्लेबाज को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता था। उसने साइमन कैटिच के ओवर में आगे बढ़ते हुए एक लंबा छक्का लगाया। सभी की साँसे अटकी हुई थीं। दूसरे छोर पर कप्तान गांगुली ने बल्लेबाज को धीरे खेलने की नसीहत भी दी। अगली गेंद फुलटॉस मिली, इस बल्लेबाज ने एक बार फिर से आगे बढ़ एक स्ट्रोक लगाया। गेंद बाउंड्री तक तो पहुंची, लेकिन बाउंड्री लाइन पर कैच हो गयी।

Follow us on Facebook: https://facebook.com/tfipost.in
Follow us on Twitter: https://Twitter.com/tfipost_in

महानबल्लेबाजसहवाग-

Post a Comment

0 Comments